
काशीपुर संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने गुरुवार को हुये शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है।
श्री बाली ने कहा कि वह नगर निकाय की जनता को बधाई देते हैं कि उन्होंने लोकतंत्र के इस महान पर्व पर उत्साहपूर्ण भागीदारी कर एक स्वस्थ उदाहरण पेश किया है। श्री बाली ने चुनाव प्रक्रिया में जुटे निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पारदर्शी तरीके से निकाय चुनाव प्रक्रिया में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों का भी उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत उन्होंने चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी अदा की।
About Post Author
editorkhabrilal



