Breaking News

महापौर ने गौशाला में किया गौ पूजन

0 0
Share

ख़बरीलाल ख़ोज (मनीश बावा) रूद्रपुर: महापौर विकास शर्मा ने रविवार को गौ रक्षा दल द्वारा संचालित की जा रही में गौशाला पहुंचकर गौ पूजन किया और गौवंशीयों को चारा और गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गौ रक्षा दल की टीम ने महापौर विकास शर्मा को उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि गौ रक्षा दल लंबे समय से शहर में गौवंशीय पशुओं सेवा का सराहनीय कार्य कर रहा है। कोविड काल में भी गौ रक्षा दल ने गौ वंशीय पशुओं की सेवा में जो दिन रात काम किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। महापौर ने कहा कि शहर में आवारा घूमने वाले गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है। शीघ्र ही नगर निगम की गौ शाला बनकर तैयार हो जायेगी। जिसमें गौवंशीय पशुओं को आश्रय दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा गौवंशीय पशुओं की समस्या का स्थाई रूप से समाधान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने गौ रक्षा दल को उनके सेवा कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट कुमार आर्य,ज़िला-महामंत्री राधे सनातनी ,नगर अध्य्क्ष सुनील सनातनी,भाजपा नेता विनय बत्रा,मंडल अध्य्क्ष सुनील ठुकराल,धर्म सिंह कोली,महिला प्रमुख ममता जीना,चंद्रपाल मौर्य,विशाल कोली,अनिकेत,राजेन्द्र प्रसाद,प्रेम,जयदीप, मुकुल, अमन, विपिन, हर्ष, राहुल, सचिन, सौरभ,सोनू,अमन,सूरज,आदि,विपिन,धीरज आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share