Breaking News

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य श्री निरुपम चकमा ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण

0 0
Share

रुद्रपुर ; राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य श्री निरुपम चकमा ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान श्री चकमा ने औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की उपलब्धता, एक्सपायरी तिथि, तथा स्टॉक स्थिति की बारीकी से जाँच की। उन्होंने केंद्र द्वारा आम नागरिकों को दवाओं पर दी जाने वाली छूट, मूल्य अंतर एवं सेवा की उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होने काउंटर पर दवाईयां खरीद रहे लोगों से दवाईयां उपलब्धता के बारे में जानकारियां भी ली। जिस पर दवाई खरीद रहे लोगों ने बताया कि लगभग सभी दवाईयां हमें मिल जाती है और बाजार से काफी कम दामों में मिलती है। उन्होने जन औषधि संचालक को निर्देश दिये कि मेडिकल के बाहर बड़ा बोर्ड/फलैक्सी बनाकर लगाये ताकि दूर से ही प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र नजर आ सकें।
श्री चकमा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत मिलने वाली किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस योजना का लाभ हर वर्ग तक पहुँचाने पर विशेष बल दिया जाये।
इस दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक किशन पाल राठी ने जानकारी दी कि केंद्र पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध है और ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र पर आने वाले मरीजों को हर संभव सहयोग दिया जाता है।
निरीक्षण के दौरान निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग पी. कल्याण रेड्डी, अन्वेषक सार्थक वन्दुनी, कानूनी सलाहकार दिलीप कांति चकमा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. राजेश आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमन अनिरुद्ध, सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share