
( ख़बरीलाल ख़ोज ) रूद्रपुर : पर्यावरण की रक्षा, दुनिया की सुरक्षा है, यह बात क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर संजय वन मे आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही। संजय वन में विश्व पर्यावरण के अवसर पर मुख्यातिथि अजय भट्ट, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने रूद्राक्ष, वट, पाखड़, कृष्ण वट, पुत्रजीवा, आंवला, इमली आदि के पौधारोपण किया।
सम्बोधित करते हुए सांसद श्री भट्ट ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा दुनिया की सुरक्षा है। वृक्षों से हमें शुद्ध श्वास वायु , पानी, स्वच्छ पर्यावरण मिलता है, हम सभी को पौधारोपण कर उनका संरक्षण भी करना होगा। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन महत्वता को हम सभी ने कोरोना काल में देखा व समझा है, इसलिए हम सभी को मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के व्यापक दृष्टिकोण को समझते हुए मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की।

मा0 सांसद ने कहा कि संजय वन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। संजय वन में पर्यटकों के लिए शीघ्र ही आधुनिक शौचालय, कैन्टीन की सुविधा, हट्स भी बनाये जायेंगे ताकि अधिक से अधिक पर्यटक संजय वन आकर प्राकृतिक सौंदर्यता का आनन्द ले सकें। उन्होने कहा कि संजय वन में जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से फैन्सिंग की गई है ताकि जानवरों से पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये व शीघ्र ही पुलिस सुरक्षा लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि संजय वन को कश्मीर की तर्ज में सजाने व सवांरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि संजय वन के सौदर्यकरण हेतु पर्यटन विभाग की ओर से 46 लाख का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा गया है व जिलाधिकारी द्वारा भी संजय वन के सौंदर्य हेतु धनराशि दी जायेगी। उन्होने सभी पर्यटकों से संजय वन को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग व सहभागिता की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, हेमराज बिष्ट, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी लता विष्ट आदि मौजूद थे।



