Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों के संबंध में जानकारी दी

0 0
Share

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों के संबंध में जानकारी दी

काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा की रेलवे स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई मासिक बैठक मेंं सचिव एसएस सिन्हा ने पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि नेशनल इंक्रीमेंट का लाभ कुछ लोगों को मिल चुका है, कुछ को भी जल्द मिलेगा। इसी तरह एक्सीडेंट फ्री अलाउंस भी अधिकांश लोगों को मिल चुका है। मेडिकल लाभ हेतु उम्मीद कार्ड नया बनाए जाने और उससे मिलने वाले मेडिकल लाभ की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गईं। शाखा अध्यक्ष एसपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव पाल, संजय राय ने भी पेंशनरों को उनसे संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दीं। बैठक की अध्यक्षता संजय राय ने की। इस अवसर पर 6 पेंशनरों एसपी गुप्ता, फूल सिंह, कृष्ण पाल, जगत सिंह, फकीर चंद, केके शर्मा का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी ने उन्हें बधाई दी। बैठक में मनोहर लाल, अमर सिंह, एके मिश्रा, मदनपाल, वीरेंद्र पाल, संजय राय, जय किशोर शर्मा, सुरेश कुमार, सुभाष घोषाल, लालता प्रसाद समेत करीब 50 सदस्य उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share