Breaking News

सितारगंज क्षेत्र में फैल डायरिया को लेकर जल संस्थान की टीम ने की जल की जांच

0 0
Share

सितारगंज- सितारगंज में डायरिया होने के मद्देयनजर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय सितारगंज डॉ0 कुलदीप सिंह यादव व अधिशासी अभियंता उत्तराखण्ड जल संस्थान अजय कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा सितारगंज नगर में व्याप्त डायरिया के सन्दर्भ में डायरिय प्रभावित क्षेत्रों यथा इस्लाम नगर, वार्ड नं0 01, वार्ड नं0 03 एवं वार्ड नं0 04 में उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति एवं पेयजल गुणवत्ता की जाँच की गयी। संयुक्त जाँच टीम द्वारा वाई नं० 01, वार्ड नं0 03 एवं वार्ड नं0 04 में पेयजल उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत पेयजल लाईन (15 एम.एम.) की जाँच की गयी एवं मरम्मत किये गये पेयजल संयोजनों की पुष्टि भी की गयी। जाँच टीम द्वारा उक्त क्षेत्रों में 15 स्थलों पर पेयजल में बैक्टीरियल डिस्इन्फेक्शन की जाँच हेतु ओ०टी० टेस्ट के माध्यम से क्लोरीनेशन की जाँच की गयी, जिसमें उक्त स्थलों पर क्लोरीनेशन युक्त स्वच्छ पेयजलापूर्ति होती पायी गयी। समस्त स्थलों पर पेयजल में मानकानुसार क्लोरीन पायी गयी। स्थानीय निवासियों द्वारा जाँच टीम को अवगत कराया गया कि वर्तमान में उन्हे स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो रहा है। जाँच टीम द्वारा समस्त स्थानीय निवासियों से यह अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार की लीकेज या गन्दा पानी आने पर तत्काल विभागीय कॉल सेन्टर 18001804100 अथवा सहायक अभियन्ता कार्यालय, उत्तराखण्ड जल संस्थान सितारगंज निकट कोतवाली पर शिकायत दर्ज करायें, जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग द्वारा नगर में फैल रहे डायरिया के सन्दर्भ में खान-पान को लेकर भी स्थानीय निवासियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share