Breaking News

नशे के खिलाफ जंग: ANTF व रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने दबोचा कुख्यात स्मैक तस्कर, बड़ी खेप बरामद!

0 0
Share

नशे के खिलाफ जंग: ANTF व रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने दबोचा कुख्यात स्मैक तस्कर, बड़ी खेप बरामद!

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में उधम सिंह नगर पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ रही है। इसी कड़ी में, कोतवाली रुद्रपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ऐसे कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पूरे परिवार का स्मैक तस्करी का काला कारोबार फैला हुआ है।

नशे के सौदागरों के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस का अभियान पूरे ज़ोरों पर है! कल, 09 जून को, रुद्रपुर पुलिस और ANTF की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर किच्छा बाईपास रोड, FSL वाले कट के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया।

युवक की पहचान विपिन कश्यप पुत्र महेन्द्रपाल (उम्र- 23 वर्ष), निवासी टीचर्स कॉलोनी, वार्ड न0 6, किच्छा के रूप में हुई। उसके पास से 53.98 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है! यह कोई छोटी-मोटी खेप नहीं, बल्कि युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद करने का एक बड़ा ज़खीरा था, जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक ज़ब्त कर लिया।

बड़ा खुलासा: स्मैक तस्करी में पूरा कुनबा लिप्त!
विपिन कश्यप की गिरफ्तारी सिर्फ एक नशा तस्कर को पकड़ना नहीं है, बल्कि यह एक बड़े आपराधिक सिंडिकेट के भंडाफोड़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि विपिन खुद भी कई बार NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ पहले भी किच्छा और पुलभट्टा थानों में NDPS के अंतर्गत तीन गंभीर मामले दर्ज हैं।
लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विपिन का पूरा परिवार इस स्मैक तस्करी के धंधे में गहराई से लिप्त है! उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी दर्जन भर से ज़्यादा NDPS के अभियोग दर्ज हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की तैयारी में है।

पुलिस टीम को शाबाशी!
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूडी, ANTF प्रभारी निरीक्षक  राजेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक श्री कौशल भाकुनी (ANTF), अपर उपनिरीक्षक नवीन जोशी (कोतवाली रुद्रपुर), कांस्टेबल विनोद खत्री (ANTF), कांस्टेबल महेशराम (कोतवाली रुद्रपुर), कांस्टेबल अमित कुमार (कोतवाली रुद्रपुर), और महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी (ANTF) शामिल थीं। इस टीम की मुस्तैदी और सूझबूझ से नशे के इस बड़े सौदागर को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सका।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी और किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। यह गिरफ्तारी उन सभी नशा तस्करों के लिए एक कड़ी चेतावनी है, जो उधम सिंह नगर की युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेलने का काम कर रहे हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share