
आर्य समाज काशीपुर ने शोक व्यक्त किया।
काशीपुर। मोहल्ला लाहोरियान स्थित श्री आर्य समाज मंदिर में रविवार दिनांक 15 जून 2025 को साप्ताहिक सत्संग के पश्चात आर्य समाज काशीपुर की एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें अहमदाबाद हवाई दुर्घटना में मारे गए तो 241 व्यक्तियों के निधन पर गहरी शोक संवेदन प्रकट की गई साथ ही केदारनाथ में हेलीकॉप्टर में मारे गए सात लोगों के निधन पर भी गहरा दुख प्रकट किया गया इस अवसर पर सभी आर्यजनों ने इन दोनों ही दुर्घटनाओं को देश की बड़ी शती बताते हुए मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर उन सभी परिवारों को इस बड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें आर्य समाज काशीपुर इस दुख की घड़ी में उन सभी परिवारों का सहभागी है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इ…
[12:24, 16/6/2025] Rajkumar Sharma Sir: पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दृष्टिगत कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय आदेशिकाओं के अनुपालन में आज तीन वारंटियों राजू सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी ढकिया गुलाबो काशीपुर, संजय पुत्र स्व. छत्रपाल निवासी गढ़ीइन्द्रजीत काशीपुर
नरेश शर्मा पुत्र गणेश दास शर्मा निवासी पक्काकोट काशीपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, विपुल जोशी, देवेंद्र सामन्त,
कांस्टेबल गिरीश मठपाल, दिनेश त्यागी,
दीपक जोशी थे।



