Breaking News

टीएमयू 21 तक योग के रंगों में डूबा नज़र आएगा

0 0
Share

टीएमयू 21 तक योग के
रंगों में डूबा नज़र आएगा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। यूनिवर्सिटी 18 जून से लेकर 21 जून तक योग के जुदा-जुदा रंगों में डूबी नज़र आएगी। यह जानकारी साझा करते हुए स्टुडेंट्स वेलफेयर के डीन प्रो.एमपी सिंह ने बताया,हमारी यूनिवर्सिटी छात्र- छात्राओं के शारीरिक फिटनेस के प्रति हमेशा संजीदा रही है। इस वर्ष इंटरनेशनल योगा डे-25 की थीम – योग फोर वन अर्थ,वन हेल्थ को लेकर भी टीएमयू संकल्पित है। उल्लेखनीय है, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यूएनओ ने 2014 में 21 जून को हर साल योग दिवस मनाने की ऐतिहासिक घोषणा की थी।

फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन और फिजिकल एजुकेशन की ओर से साझा योगा इंपैक्ट पर 18 जून को नेशनल सेमिनार होगी। फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट की एचओडी एवम् प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रो. शिवानी एम. कौल ने बताया, पब्लिक हेल्थ पर योग की भूमिका का एक दशकीय प्रभाव का आकलन विषय पर आयोजित सेमिनार पर योग में पीएचडी एवम् देव संस्कृति यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक्स डॉ. ईश्वर भारद्वाज के संग- संग मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य आदि व्याख्यान देंगे। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीके जैन मेडिकल के एलटी 2 में सुबह साढ़े दस बजे सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. विनोद जैन ने बताया, सेमिनार में योग पर करीब दो दर्जन एक्सपर्ट्स अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

19 जून ग्रीन योगा के रूप में मनाया जाएगा। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रो. एमपी सिंह ने बताया, कैम्पस में विभिन्न प्रकार के फूल,फलों के पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही क्लीन अप ड्राइव भी चलेगी। इसके तहत ग्रीन टीएमयू,क्लीन टीएमयू के अपने सपनों को भी साकार करेंगे। 20 जून को वर्चुअली योगा कॉन्क्लेव होगा। इसमें योग एक्सपर्ट्स, हेल्थकेयर्स प्रोफेशनल्स आदि अपने विचार साझा करेंगे। यह जिम्मेदारी आईकेएस के यूनिवर्सिटी सेंटर की कॉर्डिनेटर डॉ. अलका अग्रवाल को दी गई है। 21 जून को योग के संग-संग मेडिटेशन का सत्र होगा। यह प्रोग्राम टिमिट फिजिकल एजुकेशन कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्र की देखरेख में होगा।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share