Breaking News

महापौर ने जगतपुरा में पैदल भ्रमण कर लिया समस्याओं का जायजा – चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

0 0
Share

महापौर ने जगतपुरा में पैदल भ्रमण कर लिया समस्याओं का जायजा
– चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

रूद्रपुर । महापौर विकास शर्मा ने वार्ड नंबर 39 के जगतपुरा क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने चौपाल लगाकर वार्डवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। भ्रमण और चौपाल के दौरान सामने आई समस्याआओं के निस्तारण के लिए महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये।

वार्ड में भ्रमण के लिए पहुंचे महापौर विकास शर्मा ने भ्रमण के दौरान जगतपुरा गली नंबर 6 में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के निवास पर लिट्टी चोखा का आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने पैदल भ्रमण कर बस्तीवासियों की समस्याओं को करीब से जाना। महापौर ने वार्ड के निकट बह रही नदी की सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में चौपाल भी लगायी और लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान वार्डवासियों ने सड़क, नाली, बिजली के ऽंभे, और स्ट्रीट लाइट की समस्याएं उठाई। जिस पर महापौरी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, ऽराब या झुके हुए बिजली के ऽंभों की मरम्मत करने, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने और नदी की समुचित सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाने के निर्देश भी दिये।

इस दौरान महापौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए नगर निगम दिन रात काम कर रहा है। नगर निगम स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहा है, इसी लिए नगर के सभी नालों नालियों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है। शहर के बीच से होकर निकलने वाली कल्याणी नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है,जिससे आने वाले बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कल्याणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए भी बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि जनता से जो वायदे उन्होंने किये थे उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से सभी वायदों को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा नगर निगम का उद्देश्य है कि नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। यह सब जनता के सहयोग से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि लागों की समस्याओं को जानने के लिए वार्डों में इसी तरह संवाद तथा समाधान की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, भाजपा नेता राधेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला,राजेश जग्गा,निमित शर्मा, विक्की सैनी, शंकर जायसवाल, रीत लाल, नरेश उप्रेती, मनीषा सहित तमाम भाजपाई और वार्डवासी मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share