Breaking News

काशीपुर कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश प्रभारी का फूंका पुतला

0 0
Share

काशीपुर कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश प्रभारी का फूंका पुतला

काशीपुर।‌ चारधाम यात्रा के दौरान लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं और भाजपा के प्रदेश प्रभारी के गैरजिम्मेदाराना बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला फूंका। मंगलवार को महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका। साथ ही सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान पीसीसी सदस्य और वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने कहा कि चारधाम यात्रा में हो रही दुर्घटनाएं प्रदेश सरकार की गंभीर लापरवाही का नतीजा हैं। तीर्थ यात्रियों की जान से जुड़ा यह मामला सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है। उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और शहीद यात्रियों के प्रति अपमानजनक बताया। कांग्रेसियों ने हेलीकॉप्टर हादसों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच और पीड़ित परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, मंसूर मंसूरी, संदीप सहगल, अब्दुल कादिर, नजमी अंसारी, मंसूर मेफेयर, सुंदरलाल पाल, अनीस अंसारी, सुभाष पाल आदि मौजूद रहे

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share