Breaking News

काशीपुर शहर को नहीं बनने दिया जाएगा गुंडों का गढ़ हरभजन सिंह चीमा

0 0
Share

काशीपुर शहर को नहीं बनने दिया जाएगा गुंडों का गढ़ हरभजन सिंह चीमा

काशीपुर। अपने कार्यकाल में काशीपुर को गुंडामुक्त और भयमुक्त बनाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर में बीती 16 जून की रात में गुण्डों के द्वारा की गई रवि पपने पर जानलेवा घटना की कड़ी भर्त्सना की है। मीडिया से मुखातिब पूर्व विधायक श्री चीमा ने कहा कि पिछले लम्बे समय से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगा हुआ था। मैंने अपने समय में कभी भी किसी गुण्डे के सिर पर राजसी हाथ नहीं रखा और इसमें पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है। मेरा कहना है कि पुलिस प्रशासन को कभी राजनीतिक पक्षपात न करते हुए गुण्डा राज को पनपने नहीं देना चाहिए। रवि पपनै पर हुई घटना जो अति निन्दनीय है, के गुण्डों को अति शीघ्र पकड़कर पुलिस को जेल का रास्ता दिखाना चाहिए अन्यथा काशीपुर पुनः गुण्डा राज की पकड़ में आ जायेगा। बताते चलें कि सैनिक कालोनी, काशीपुर निवासी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं कुमाऊं संयोजक आईटी सैल रवि पपनै ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जून की रात करीब 11 बजे वह कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे, फर्नीचर की दुकान के सामने स्लैब पर बैठ कर अपने फोन में वीडियो देख रहे थे कि अचानक तीन लोग उनके पीछे से नकाब पहनकर आये व उन पर हमला कर दिया और उनके साथ गाली गलौज करते हुये बैल्टों से मारपीट करने लगे, जिससे उनकी आँख के ऊपर, नाक, होठ, हाथ, पीठ व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट आई। उन्होंने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई वरना उपरोक्त लोग उन्हें जान से मार देते। उपरोक्त लोगों में से एक के हाथ में मोबाईल था, जिसने उक्त घटना की वीडियो बनाई। उक्त लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।रवि पपनै की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 131, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, कांग्रेसियों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में एसपी काशीपुर अभय सिंह मिलकर अभियुक्तों को पकड़ने की अपील करते हुए 3 दिन के अंदर गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share