Breaking News

डेमग्राफिक चेंज नहीं किया जायेगा बर्दाश्तः महापौर

0 0
Share

डेमग्राफिक चेंज नहीं किया जायेगा बर्दाश्तः महापौर

– लोक विहार और प्रीत विहार के लोगों के साथ नहीं होगा अन्याय
– सीलिंग को लेकर आ रही समस्या का निकाला जायेगा स्थाई समाधान

रूद्रपुर। सीलिंग के नाम पर मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई से घबराये लोक विहार प्रीत विहार और बराड़ नगर के लोगों ने महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल से मुलाकात कर उजाड़े जाने से बचाने की गुहार लगायी। महापौर ने मामले को लेकर जल्द ही डीएम और कमिश्नर से वार्ता करके राहत दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी वार्ता की जायेगी और जो भी लोग वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं उन्हें नहीं उजड़ने दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि डेमग्राफिक चेंज नहीं होने दिया जायेगा जो भी अवैध लोग अवैध रूप से मकान बनाकर यहां रह रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

प्रीत विहार क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की भूमि पर चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से घबराये लोक विहार प्रीत विहार और बराड़ नगर के तमाम लोगों ने मामले को लेकर नगर निगम में महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त दुर्गापाल से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। उनका कहना था कि वह लोग दशकों से उक्त भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने प्लाट खरीदने के बाद जीवन भर की कमाई मकान बनाने में लगाई है अब उन्हें सीलिंग के नाम पर उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तमाम लोग ऐसे हैं जिन्होंने सीलिंग नक्शे से बाहर अपने मकान बनाये हैं लेकिन प्रशासन उनके प्लाटों को भी सीलिंग की भूमि बता रहा है। पूर्व में सीलिंग भूमि का जो नक्शा बना था वह अलग है। इसे लेकर कोर्ट में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। क्षेत्रवासियों ने महापौर से मामले में हस्तक्षेप कर उजाड़े जाने से बचाने की गुहार लगायी।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि जो भी लोग वर्षों से मकान बनाकर बैठे हैं उन्हें उजड़ने नहीं दिया जायेगा। ऐसे लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इसके लिए शीघ्र ही जिलाधिकारी और कमिश्नर से वार्ता की जायेगी और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि जो नये लोग बाहर से आकर यहां जमीनों पर कब्जा करके बैठे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। प्रदेश में डेमोग्राफिक चेंज के खिलाफ धामी सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। रूद्रपुर में भी जो लोग बाहर से आकर यहां अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे हैं। उनके साथ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा। शहर में कोई भी नया अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा। शहर में शीघ्र ही नगर निगम द्वारा सभी आवासीय और व्यवसायिक भवनों का सर्वे कराया जायेगा और बकायदा मकानों के नंबर भी आवंटित किये जायेंगे।

महापौर ने प्रीत विहार और लोक विहार क्षेत्र के लोगों से अपने-अपने प्लाटों का पूरा विवरण लेकर आने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रीत विहार क्षेत्र की जमीन का पूरा अध्ययन करने के बाद इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ वार्ता की जायेगी, और इस क्षेत्र में भूमि के स्वामित्व को लेकर चल रही समस्या का स्थाई समाधान निकाला जायेगा।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share