Breaking News

टीएमयू लाइब्रेरी में योग की किताबों की विशेष प्रदर्शनी

0 0
Share

टीएमयू लाइब्रेरी में योग की
किताबों की विशेष प्रदर्शनी

  1. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के केंद्रीय पुस्तकालय एवम् नॉलेज रिसोर्स सेंटर की ओर से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग की पुस्तकों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद, डॉ. जैनुल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रदर्शनी में अंग्रेजी और हिंदी की करीब 350 योग की पुस्तकों का डेंटल कॉलेज समेत दीगर कॉलेजेज के स्टुडेंट्स ने अवलोकन किया। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन ने लाइब्रेरी के भारतीय जनक डॉ. एसआर रंगनाथन के तृतीय पुस्तकालय सिद्धांत – प्रत्येक पुस्तक को उसका पाठक मिले को कोट करते कहा, योग एवम् पुस्तकालय दोनों ही मानव जीवन के दो महत्वपूर्ण आयाम हैं।

डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ने डेंटल के स्टुडेंट्स के संग प्रदर्शनी और लाइब्रेरी का भ्रमण किया। प्रदर्शनी में योग पुस्तकें – पतञ्जलयोगप्रदीप,योग में मसाज, एक्युप्रेशर एवं सूर्य चिकित्सा,योग करने के तरीके, मेडीटेटिव योगा, हठयोग फॉर ह्यूमन हेल्थ,योगा: वे ऑफ हेल्थ आदि आकर्षण का केंद्र रहीं।अंत में डॉ. नेहा आनंद ने उपस्थित विद्यार्थियों और लाइब्रेरी स्टाफ को नियमित रूप से योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग न केवल गंभीर रोगों से मुक्ति प्रदान करता है, बल्कि शरीर को सुदृढ़, सक्रिय और संतुलित बनाता है।प्रदर्शनी में लाइब्रेरी की ओर से डॉ. संजीव सिंह, डॉ. आलोक गुप्ता, श्री हर्षित सिंह, श्री राहुल कोहली आदि भी मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share