Breaking News

बाहरी लोगों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शनः महापौर – रूद्रपुर में डेमग्राफिक बदलाव नहीं होगा बर्दाश्त – महापौर ने प्रीत विहार क्षेत्र में वर्षों से रह रहे लोगों को किया आश्वस्त

0 0
Share

बाहरी लोगों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शनः महापौर
– रूद्रपुर में डेमग्राफिक बदलाव नहीं होगा बर्दाश्त
– महापौर ने प्रीत विहार क्षेत्र में वर्षों से रह रहे लोगों को किया आश्वस्त

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने लोक विहार और प्रीत विहार पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भयभीत लोगों को आश्वस्त करते हुए स्पष्ट किया कि जो भी लोग वर्षों से मकान बनाकर यहां रह रहे हैं उन्हें उजड़ने नहीं दिया जायेगा। बाहर से आकर जो नये लोग यहां पर मकान बनाकर डेमोग्राफिक बदलाव करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

पार्षद के निवास पर आयोजित बैठक में महापौर विकास शर्मा के समक्ष लोगों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर पैदा हो रहे भय के वातावरण को लेकर अपनी बात रखी। लोगों का कहना था कि वह वर्षों से यहां प्लाट लेकर रह रहे हैं और उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई से मकान बनाये हैं। अब सीलिंग की भूमि के नाम पर पर प्रशासन उन्हें उजाड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे उनके समक्ष जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है।

महापौर ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस सम्बंध में जिला प्रशासन से वार्ता हो चुकी है, अभियान सिर्फ ऐसे लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो हाल ही के दिनों में बाहर से आकर यहां अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह प्रदेश में डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर गंभीर है, और राज्य के मूल स्वरूप की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो बाहर से आकर यहां डेमोग्राफिक बदलाव की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से राज्य के मूल स्वरूप को खतरा उत्पन्न हो गया है। आपराधिक किस्म के लोग भी राज्य में डेरा जमाने की कोशिश कर रहे हैं, इसी को लेकर पूरे प्रदेश में अतिक्रमण और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। रूद्रपुर में चलाया जा रहा अभियान भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की इसी रणनीति का हिस्सा है।

जहां तक प्रीत विहार क्षेत्र में सीलिंग की भूमि का मामला है उसको लेकर भी जिला प्रशासन से वार्ता हो चुकी है और सीलिंग की भूमि के विवाद का स्थाई समाधान करने के लिए प्रशासन स्तर पर कवायद चल रही है। जरूरत पड़ी तो इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की जायेगी और जो भी लोग पिछले कई वर्षों से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन और धामी सरकार उनके साथ है। महापौर ने कहा कि प्रीत विहार क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के जिस भी वार्ड में बाहरी लोग आकर बस गये हैं उन्हें चिन्हित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भविष्य में शहर की शांत फिजा के लिए खतरा बन सकते हैं। दूसरे राज्यों से आकर अपराधिक तत्व भी रूद्रपुर को अपनी शरण स्थली बनाना चाहते हैं। नगर निगम ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए सत्यापन अभियान चलायेगा। सभी वार्डो में अभियान चलाकर हर घर का बकायदा नंबर आवंटित होगा और नगर निगम के पास शहर में रहने वाले सभी लोगों का डाटा एकत्र होगा। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ साथ यहां का वातावरण भी शांत हो इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए शहरवासियों का सहयोग भी जरूरी है।

इस दौरान वार्ड 25 पार्षद संतोष गुप्ता , आईटी संयोजक जितेंद्र मौर्य, विपिन कोली , बूथ अध्यक्ष देवेंद्र रस्तोगी , उपेंद्र गुप्ता बूथ अध्यक्ष, बृजेश शर्मा बूथ अध्यक्ष , शक्ति केंद्र संयोजक दीना नाथ शर्मा, त्रिलोचन, त्यागी जी , प्रसादी लाल कोली, नीलकांत, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, जितेंद्र संधू, बिट्टू चौहान, विजय तोमर , कृष्ण शर्मा हरेंद्र शर्मा प्रवीण तिवारी , मोर सिंह यादव , बांगा जी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share