Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में आगामी नगर पंचायत चुनावों के मद्देनजर ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई।

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में आगामी नगर पंचायत चुनावों के मद्देनजर ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई।

भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद और हजारों लीटर कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त लहन नष्ट।

चुनाव के दौरान जनपद में शांति और व्यवस्था बनाए रखने तथा सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है ऊधम सिंह नगर पुलिस ।

आगामी नगर पंचायत चुनावों की निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध एक व्यापक अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है तथा कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई लगातार छापेमारी के परिणामस्वरूप, अवैध शराब के निर्माण एवं वितरण में संलिप्त कई आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया है। इन कार्रवाइयों में कुल 12,000 लीटर लहन (अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल) को मौके पर ही नष्ट किया गया, जिससे अवैध शराब की आपूर्ति श्रृंखला को गंभीर रूप से बाधित किया जा सका।
प्रमुख बरामदगियां एवं गिरफ्तारियां निम्नानुसार हैं।

दिनेशपुर: 10 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

किच्छा: 20 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

रुद्रपुर: 20 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

नानकमत्ता: 30 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

खटीमा: 15 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

काशीपुर: 29 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

सितारगंज: 65 लीटर अवैध शराब जब्त, 3 अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलभट्टा: 50 लीटर अवैध शराब जब्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार।

किच्छा (द्वितीय कार्रवाई): 40 लीटर अवैध शराब जब्त, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हमारे इन प्रयासों का प्राथमिक उद्देश्य नगर पंचायत चुनावों को भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराना है। अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी और लहन का विनष्टीकरण यह स्पष्ट संकेत है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जनता से अपील करते हैं कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें।”

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share