Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक।

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक।

जनपद में कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा आगामी मोहर्रम के मद्देनजर जनपद में कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु आज दिनांक 02/07/2025 को जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और समस्त थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसएसपी महोदय ने सभी अधिकारियों को आगामी त्योहार के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में समय से पहले संभावित संवेदनशील स्थानों की पहचान करें तथा वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।

प्रमुख निर्देश इस प्रकार रहे:

फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग: संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं नियमित पेट्रोलिंग की जाए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

इंटेलिजेंस इनपुट: स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन की निगरानी: ताजियादारी मार्गों, इमामबाड़ों एवं प्रमुख आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए।

सम्पर्क व संवाद: विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ समय-समय पर संवाद कर आपसी सहयोग सुनिश्चित किया जाए।

सोशल मीडिया निगरानी: सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट को तत्काल चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।

वाहन चेकिंग और नाकाबंदी: संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर सतर्कता बरती जाए, विशेषकर बॉर्डर इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए।

एसएसपी महोदय ने कहा कि मोहर्रम एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है और सभी को इस दौरान सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्थिति उत्पन्न न हो।

अंत में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता के सहयोग से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share