Breaking News

टीएमयू में इंजीनियरिंग स्टुडेंट्स की उड़ान को नए पंख

0 0
Share

टीएमयू में इंजीनियरिंग स्टुडेंट्स की उड़ान को नए पंख

 

क्वालिटी एजुकेशन, रिसर्च और इंडस्ट्री बेस्ड सघन ट्रेनिंग के लिए देश में अपनी अलग शिनाख्त रखने वाली तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की झोली में नैक से ‘ए’ ग्रेड और यूजीसी की धारा 12-बी भी है। टीएमयू में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन- एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बीटेक प्रोग्राम्स में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में देश के कोने-कोने से स्टुडेंट्स इंजीनियरिंग के अपने सपनों में रंग भर रहे हैं। इसके अलावा डिप्लोमा और बीएससी के बाद बीटेक द्वितीय वर्ष में लैटरल एंट्री की सुविधा भी है, जिससे स्टुडेंट्स को टाइम की बचत और करियर में तेज़ी से प्रगति का अवसर मिलता है। यूनिवर्सिटी में स्टुडेंट्स को उद्योग जगत की नवीनतम आवश्यकताओं के अनुरूप सिविल इंजीनियरिंग- ऑनर्स, सतत अवसंरचना के लिए ऑटोमेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मेकाट्रॉनिक्स, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- ऑनर्स में इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सरीखे विशेष पाठ्यक्रम भी हैं। एमटेक में भी मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस, इलेक्ट्रिकल पावर एवं ऊर्जा प्रणाली, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, संरचनात्मक एवं निर्माण अभियंत्रण जैसे आधुनिक विषयों पर दक्षता की दृष्टि से विशेष फोकस रहता है।

एफओई के डीन प्रो. आरके द्विवेदी कहते हैं, टीएमयू का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी उल्लेखनीय है। यूनिवर्सिटी अपने सर्वाधिक स्टुडेंट्स को जॉब्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो. द्विवेदी बताते हैं, नतीजतन टीएमयू के स्टुडेंट्स देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों जैसे- इंफोसिस, टीसीएसआईओएन, विप्रो, टेक महिंद्रा, वीवो, अल्ट्राटेक, टॉरेंट गैस, कैपिटल वाया आदि में हाई पैकेज के संग पोस्टेड हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई एंड कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टीएमयू का नेटवर्क मज़बूत है। एफओई के डीन प्रो. द्विवेदी कहते हैं, टीसीएसआईओएन, आईईईई, एनवीआईडीआईए, बीएसएनएल, ऑटोडेस्क, एआईवानसिटी, लीप आदि के साथ अकादमिक साझेदारी के माध्यम से स्टुडेंट्स को वैश्विक मानकों पर एजुकेशन और ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अतिरिक्त मेधावी स्टुडेंट्स, एल्युमिनाई, जैन स्टुडेंट्स, खेल प्रतिभाओं के संग-संग विशेष श्रेणियों के लिए छात्रवृत्तियां दिए जाने का भी प्रावधान है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share