Breaking News

मारवाड़ी समाज ने अमरनाथ यात्रियों का किया भव्य स्वागत आई माता मंदिर में हुआ भंडारा और पूजा-अर्चना

0 0
Share

मारवाड़ी समाज ने अमरनाथ यात्रियों का किया भव्य स्वागत
आई माता मंदिर में हुआ भंडारा और पूजा-अर्चना

रुद्रपुर। अमरनाथ यात्रा से सकुशल लौटे तीर्थ यात्रियों का सोमवार को मारवाड़ी समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। श्री अमरनाथ जी सेवा मण्डल के बैनर तले यात्रा पूरी कर लौटे मेयर विकास शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं का स्वागत धर्मपुर फौजी मटकोटा स्थित आई माता मंदिर में फूल-मालाओं से किया गया।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत इस आयोजन में धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने मारवाड़ी समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा एक अलौकिक और अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम है। उन्होंने श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों का भी सफल यात्रा आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूरे कार्यक्रम में भक्ति, सौहार्द और सामूहिक सहभागिता की झलक देखने को मिली। इस दौरान श्री अमरनाथ जी सेवा मण्डल के अध्यक्ष अजय चड्ढा, संरक्षक सुनील ठुकराल, राजेश जग्गा, राजन राठौर, नितेश गुप्ता, उपेन्द्र चौधरी, खान चंद्र, बजरंग लाल, बसंत चौधरी, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कोमल चौधरी, संजय ठुकराल, अमित अरोड़ा, राजीव मिड्डा, सुरेश गर्ग, भागद राम, भारत सिंह, भंवर सिंह, मोहन सिंह, बोरा राम, दया राम, रमेश चौधरी, नेबा राम, अंतलाल, राधेश्याम, राजा राम समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share