Breaking News

हल्द्वानी_रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल – परिवार में कोहराम

0 0
Share

हल्द्वानी_रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल – परिवार में कोहराम

हल्द्वानी – हल्द्वानी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे हुआ। प्राप्त ख़बर के मुताबिक रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आगए। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्सप्रेस इंद्रानगर रेलवे फाटक के पास से गुजर रही थी तभी दो युवक पटरी के किनारे चल रहे थे।

सुबह करीब 5 बजे हुए इस हादसे में ट्रेन ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों की तत्काल सूचना पर दोनों युवकों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां से जीआरपी ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान जीशान (20 वर्ष) पुत्र असफर खान निवासी कांटा शनि बाजार रोड, इंद्रानगर की मौत हो गई, जबकि मोहसिन (25 वर्ष) पुत्र अमीर अहमद निवासी उत्तर उजाला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की गहन जाँच की जा रही है। इस दुखद हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share