Breaking News

हरेला पर्व पर ऊधमसिंहनगर पुलिस का भव्य वृक्षारोपण अभियान

0 0
Share

हरेला पर्व पर ऊधमसिंहनगर पुलिस का भव्य वृक्षारोपण अभियान

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त संदेश
➡️ उत्तराखंड की संस्कृति और लोक परंपरा के प्रतीक पर्व हरेला के अवसर पर ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा एक व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यह आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों, चौकियों एवं पुलिस लाइनों में समर्पण और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

➡️ इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जनपद में हजारों पौधे रोपित किए गए, जिनमें फलदार, छायादार एवं पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने केवल पौधारोपण ही नहीं किया, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि इन वृक्षों की नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा ने कहा:
> “हरेला हमें प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराता है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। ऊधम सिंह नगर पुलिस इस पुनीत कार्य को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी के रूप में निभा रही है।”

 

🛑 एसएसपी महोदय ने आम जनता से भी अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं और “एक नागरिक, एक पौधा” के सिद्धांत को अपनाएं।

अभियान के प्रमुख बिंदु:
➡️ जनपद के सभी थाना/चौकियों एवं पुलिस लाइन में वृक्षारोपण
➡️ आमजन में जागरूकता फैलाने का प्रयास

ऊधम सिंह नगर पुलिस यह विश्वास दिलाती है कि जनपद में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में सुरक्षित बनाए रखना उसका कर्तव्य है, इसके साथ ही प्राकृतिक संतुलन एवं हरियाली के संरक्षण में भी वह सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी ।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share