Breaking News

ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

0 0
Share

ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

रुद्रपुर। ओमेक्स रिवेरा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भव्य समारोह में विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर निगम महापौर विकास शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह के दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को सोसाइटी के समग्र विकास में निर्णायक भूमिका निभाने का आ“वान किया।

समारोह में अध्यक्ष के रूप में अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनमोहन कामरा, कोषाध्यक्ष सुनील झाबर, सचिव राकेश चौहान, तथा कार्यकारिणी सदस्य रमेश चन्द्र जोशी, अशोक शर्मा, ध्रुव सिंघल, संजय ढोढियाल, रमन, रितेश मनोचा और राधा अरोरा को शपथ ग्रहण कराई गई। पदाधिकारियों को संकल्प दिलाते हुए उनके दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष, पारदर्शी और जनहितकारी ढंग से करने की अपेक्षा जताई गई।

मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने इस अवसर को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सशक्त अभिव्यक्ति बताते हुए कहा कि सोसाइटी के बेहतर प्रबंधन के लिए एक सक्षम और प्रतिबद्ध टीम का चुना जाना न केवल उत्साहजनक है, बल्कि जनसहभागिता की भावना को भी प्रबल करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी समर्पण, सहयोग और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए सोसाइटी को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम की ओर से सोसाइटी से जुड़े जनहित के कार्यों में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। महापौर ने कहा कि रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और स्थानीय प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल से शहरी जीवन को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में विजय भूषण गर्ग, प्रवेश साहनी, अजय हैप्पी तलवार, दीपक शर्मा, गौतम कथूरिया, राजेन्द्र तुलसियान, आनंद नेगी, अभिनव, ललित, जतिन, विजय मिश्रा, प्रदीप सजवाण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share