Breaking News

सैनिकों के सम्मान में अग्रणी है धामी सरकारः महापौर,कारगिल विजय दिवस पर महापौर ने शहीदों को किया नमन

0 0
Share

सैनिकों के सम्मान में अग्रणी है धामी सरकारः महापौर
कारगिल विजय दिवस पर महापौर ने शहीदों को किया नमन

रूद्रपुर। कारगिल विजय दिवस महापौर विकास शर्मा ने रुद्रपुर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा जी नगर आयुक्त श्री नरेश दुर्गा पाल जी सीडीओ श्री दिवेश शासनी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कारगिल युद्ध के शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के गौरवशाली इतिहास का वह अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिन न केवल हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है, बल्कि देश की भावी पीढ़ियों को प्रेरणा भी देता है। वर्ष 1999 में कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर हमारे जांबाज सैनिकों ने विषम परिस्थितियों में भी अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन को पीछे खदेड़ा और देश की सीमाओं की रक्षा की। यह दिन देशवासियों के लिए गर्व, श्रद्धा और आत्मसम्मान का प्रतीक है।

महापौर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का प्रत्येक नागरिक गर्व से कह सकता है कि यह भूमि वीर जवानों की जननी है। यहां का लगभग हर गांव किसी न किसी सैनिक या पूर्व सैनिक से जुड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वयं एक सैनिक पुत्र होने के नाते मुख्यमंत्री धामी ने सैनिक सम्मान को प्राथमिकता दी है। धामी सरकार द्वारा परमवीर चक्र विजेताओं को दी जाने वाली सम्मान राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1-5 करोड़ रुपये करना एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो सैनिकों के प्रति राज्य सरकार की गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

महापौर ने कहा कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड को आज ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘सैन्यभूमि’ के रूप में भी जाना जाने लगा है, जो इस प्रदेश के गौरव को और बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखे, क्योंकि उन्हीं के कारण आज हम सुरक्षित और स्वतंत्र वातावरण में जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share