
रुद्रपुर में पत्रकार अमन सिंह के पिता के निधन पर दौड़ी शोक लहर
पत्रकारों समेत तमाम लोगों ने जताया शोक
रुद्रपुर। रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी पत्रकार अमन सिंह के पिता व पूर्व पाषर्द-वरिष्ठ पत्रकार हरपाल सिंह के भाई रुपचंद्र सिंह का वीती रात निधन होने से शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर शोक जताने के साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाज सेवी सुशील गाबा,पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा,पूर्व उप पालिकाध्यक्ष नत्थू लाल गुप्ता, दीपक सागर, सुशील सागर,पत्रकार आकाश अहूजा,मुकेश गुप्ता,अर्जुन कुमार,राजकुमार शर्मा,चंद्रसेन गंगवार,दीपक कुकरेजा,विकास कुमार, नरेन्द्र राठौर,मनीष बाबा,महेंद्र पोपली,मुकेश गंगवार, रामपाल धनकर,दुर्गेश तिवारी,विशाल मेहरा , गोपाल भारती, मनीष ग्रोवर समेत तमाम पत्रकार व अन्य लोग मौजूद थे।



