Breaking News

जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त का लाभ कृषकों को सीधे उनके खाते में हस्तांतरण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वाराणसी से किया गया

0 0
Share

जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त का लाभ कृषकों को सीधे उनके खाते में हस्तांतरण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वाराणसी से किया गया

 

 

रुद्रपुर, जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त का लाभ कृषकों को सीधे उनके खाते में हस्तांतरण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वाराणसी से किया गया। जनपद के विभिन्न विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम पी०एम० किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया, जिसने कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद मुख्यालय के विकास भवन स्थित शहीद उधम सिंह सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ कृषि एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा विकासखण्ड रूदपुर के किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

प्रधानमंत्री के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के किसानों द्वारा देखा गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के रूप में जनपद के 76592 किसान लाभान्वित हुये। विभाग के द्वारा जनपद के कृषकों को अधिक से अधिक आच्छादित करने के लिये समय-समय पर विकासखण्डों में किसानों की ई० के०वाई०सी०, आधार सीडिंग, भौतिक सत्यापन आदि करने के लिये कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप 20 वीं किस्त का लाभ जनपद के समस्त पात्र किसानों को हुआ है। विभाग द्वारा आयोजित कैम्पों के माध्यम से कृषि विभाग में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किसानों के मध्य किया गया, जिससे किसानों को योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो सके।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य कृषि अधिकारी डा० अभय सक्सेना,

सहायक रेशम निरीक्षक ममता चन्द, कृषि रक्षा अधिकारी डा० नवीन चन्द्र जोशी, सहायक उद्यान निरीक्षक रवीन्द्र जीत सिंह, कृषक श्याम सिंह, गुरवरन सिंह, उमेश प्रसाद, रनजीत सिंह, गीता देवी, जय प्रकाश, ठाकुर जगदीश सिंह, शकील अहमद, हरगोविन्द सिंह, मुनेश्वर सक्सेना आदि उपस्थित थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share