Breaking News

जेसीज में गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्मोत्सव समारोह

0 0
Share

जेसीज में गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्मोत्सव समारोह

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. डी. शर्मा ने विद्यार्थियों को गोस्वामी तुलसीदास के जीवनवृत्त एवं श्रीरामचरितमानस के विद्यार्थी जीवन में महत्व के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस की सिद्ध चौपाइयों में जीवन की कठिन समस्याओं का समाधान मिलता है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं में भी समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के विषय में बताया गया है तथा साथ-साथ उन्हें दूर करने का संदेश भी दिया गया है। विद्यार्थियों ने गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के महत्व और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिता के विषय में बताया। 9वीं कक्षा की छात्रा सोनल गंगवार ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास एक महान कवि, संत और भक्त थे तथा उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना श्रीरामचरितमानस ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र को भारतीय जनमानस तक पहुँचाया है। कक्षा नौ की छात्रा आश्रेया पाण्डेय ने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य श्रीरामचरितमानस का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि यह पवित्र ग्रंथ सदैव लोगों को प्रेरित करता है। उनके आध्यात्मिक, नैतिक और सामाजिक विकास में सहायता करता है। कक्षा चार के विद्यार्थियों ने श्रीरामचरितमानस के दोहे और चौपाइयों का वाचन किया।

विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पन्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के वचनों के अनुयायी होकर ही अपने कर्म पथ पर अग्रसर होकर जीवन सफल बना सकते हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share