
मृतक सूरज के परिवार को आपदा मद से चार लाख का सहायता चैक प्रदान किया गया।
रूद्रपुर l गत दिवस बुधवार को कल्याणी नदी में आई बाढ़ के पानी में रम्पुरा वार्ड नम्बर 22 निवासी सूरज पुत्र स्व0 लेखराज कोली की पानी में बहने/डूबने से मृत्यु हो गई जिसका शव एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों द्वारा सर्च अभियान चलाकर गुरूवार को प्रातः में मिला। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट द्वारा मृतक की माता को आपदा मद से चार लाख का सहायता चैक प्रदान किया गया।
विधायक व महापौर ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है, जो भी सहायता होगी की जायेगी।
About Post Author
editorkhabrilal



