Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में खटीमा पुलिस की बड़ी सफलता

0 0
Share

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में खटीमा पुलिस की बड़ी सफलता*

 

*300 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद हिट एंड रन केस का पर्दाफाश, बस चालक गिरफ्तार*

 

🛑  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के आदेश-निर्देशों के क्रम में, कोतवाली खटीमा पुलिस ने दिनांक 09/08/2025 को हिट एंड रन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बस संख्या MP 07 ZT 8988 और उसके चालक विमलेश सिंह यादव को किया गिरफ्तार ।

 

*घटना का संक्षेप विवरण*

➡️ दिनांक 22/06/2025 को खटीमा क्षेत्र में वादी मुकेश देउपा के जीजा स्व. हरेंद्र सिंह को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मामले में थाना खटीमा में अपराध संख्या 188/25, धारा 106(1), 281 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

 

➡️ जांच के दौरान पुलिस टीम ने अमाउं से टनकपुर, पीलीभीत और बरेली तक लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पीलीभीत टोल टैक्स से वाहन का नंबर एमपी 07 ZT 8988 सामने आया। वाहन स्वामी सौरभ शर्मा (ग्वालियर, मध्यप्रदेश) से संपर्क करने पर पता चला कि बस विभिन्न राज्यों (छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु) में टूर पर थी।

 

➡️ लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने दिनांक 08/08/2025 को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से बस को कब्जे में लिया और चालक को गिरफ्तार कर 09/08/2025 को चौकी चकरपुर लाकर दाखिल किया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

➡️ विमलेश सिंह यादव पुत्र स्व. जगत सिंह, निवासी ग्राम कनकुरा, थाना देहात कोतवाली भिंड, जिला भिंड (मध्यप्रदेश)

 

*पुलिस टीम*

1. उ0नि0 विकास कुमार, प्रभारी चौकी चकरपुर

2. कॉन्स्टेबल 336 पूरन सिंह

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share