Breaking News

उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी

0 0
Share

रुद्रपुर – विभाजन विभीषिका की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी। बीती शाम उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने 14 अगस्त विभाजन विभीषिका की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च निकाला। जो मुख्य बाजार से होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक पहुंचा। जहां उन्होंने दीपदान कर शहीद हुए पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी और अरदास कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि आज की पीढ़ी सन 1947 का वह दिन नहीं भूल सकती कि जब 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के दौरान लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और पाकिस्तान से विस्थापित होकर उन्हें भारत आना पड़ा। उन्होंने कहा कि अपने धर्म और अपनी अस्मत बचाने के लिए लाखों लोगों ने अपने जीवन की कुर्बानी दी जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। चुघ ने कहा कि उन पूर्वजों की शहादत से ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं और इस भारत वर्ष में सुख और चैन से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेना चाहिए कि किस प्रकार देश और धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चुघ ने कहा की वर्तमान समय में विभाजन विभीषिका से जुड़े चंद ही गिने-चुने पूर्वज होंगे जो आज भी उन दिनों के संस्मरण को याद कर सिहर जाते होंगे कि किस प्रकार उन पर अत्याचार हुआ और उन्हें अपना घर बार देश सब कुछ छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा की विभाजन विभीषिका के अत्याचार को समाज के कई वर्गों ने सहा है और उनके परिवार आज भी इसी समाज का हिस्सा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन पूर्वजों को शहीद का दर्जा दिलवाएं और उनके परिवारों को उचित सम्मान दें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद पूर्वजों को नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान भारत भूषण चुघ सुशील गाबा नीलकंठ राणा सुनील चुगअमित पुनियानी सुमित बंगा चिराग आहूजा विपिन अरोरा सुरेंद्र सिंह राजेश गर्ग पुनीत गांधी दीपक बिष्ट राजवीर यादव विपिन कुमार अलका अरोड़ा नयन चुघ नमन चू घ राहुल अरोड़ा सुमित बंगा दीपक ग्रोवर गौरव तागरा रौनक ग्रोवर बलविंदर सिंह बल्लू उमेश कुमार संजय कुमार गुरजीत सिंह रोबिन हरीश तनेजा संजय अरोरा कुलजीत सिंह, दिलजीत सिंह वंश गुलाटी अजय चड्ढा निशांत ढल्ला रवि सिडाना आदि लोग मौजूद रहेउत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा ने

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share