Breaking News

टीएमयू ऑप्टोमेट्री के 31 छात्रों को लेंसकार्ट में जॉब

0 0
Share

टीएमयू ऑप्टोमेट्री के 31
छात्रों को लेंसकार्ट में जॉब

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में कैंपस ड्राइव के तहत कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग के 31 स्टुडेंट्स का चयन जानी-मानी कंपनी लेंसकार्ट में हुआ है। चयनित ये सभी छात्र ऑप्टोमेट्री अंतिम वर्ष के हैं। लेंसकार्ट में ये छात्र बतौर ऑप्टोमेट्रिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। इन स्टुडेंट्स को लेंसकार्ट के विभिन्न सेंटर्स- दिल्ली, गुजरात, यूपी, कर्नाटक, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब आदि में जॉब करने का मौका मिलेगा। इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लेंसकार्ट के विशेषज्ञ श्री कुलदीप नेगी और उनकी टीम ने इंटरव्यू के जरिए स्टुडेंट्स के शैक्षिक, तकनीकी और सामान्य ज्ञान को परखा। कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके बाद लेंसकार्ट के विशेषज्ञों की ओर से स्टुडेंट्स का ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद 31 छात्रों का फाइनल चयन किया गया। चयनित होने वाले छात्रों में- सलोनी चौहान, अब्दुल कादिर, अनस खान, कोमल वार्ष्णेय, फौज़िया आलम, निधि, हरजीत सिंह, नेहा, मयंक साहनी, बिट्टू उपाध्याय, वंश राघव, हर्षित चंद्रा, सौम्यकांत कौशिक, निगार, कामरान अली, गुंजन राजपूत, दिव्या, इस्मत रहमान, शेखर कुमार, तरन्नुम, रेनू रानी, सर्वाेदय वर्मा, रविया खातून, शुचिता सिंह, सुनील कुमार, सलोनी त्यागी, तरन्नुम, रिम्शा खान, उपासना गुप्ता, आरिका, आराध्या पाठक आदि शामिल हैं। चयन प्रक्रिया के दौरान ऑप्टोमेट्री के एचओडी श्री राकेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share