Breaking News

महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते जसपाल सिंह जस्सी को ग्राम प्रधान संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया

0 0
Share

महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते जसपाल सिंह जस्सी को ग्राम प्रधान संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया

काशीपुर। महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते आज यहां गिन्नी खेड़ा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी को ग्राम प्रधान संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर काशीपुर खंड विकास क्षेत्र के 34 में से 28 ग्राम प्रधान मौजूद रहे जिन्होंने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर श्रीजस्सी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाने की सहमति प्रदान की।
बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में एकत्र हुए ग्राम प्रधानों में से कुंडेश्वरी ग्राम प्रधान श्रीमती पायल चौधरी ने जसपाल सिंह जस्सी को प्रधान संघ का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी 28 ग्राम प्रधानों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दे दी। इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा उनके पति एवं पार्षद विजय बॉबी चौधरी समरपाल सिंह जोगिंदर सिंह जुग्गी यश चौधरी जसवीर सिंह सैनी बबली बजाज मानवेंद्र शर्मा मुकेश चावला मनीष चावला आदि भी मौजूद रहे और सभी ने जसपाल सिंह जस्सी को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। महापौर दीपक बाली ने कहा कि श्री जस्सी के प्रधान संघ अध्यक्ष बनने पर संगठन को एक युवा ताकत मिलेगी और क्षेत्र के विकास में काफी योगदान मिलेगा। उन्होंने इस चुनाव के निर्विरोध होने पर सभी ग्राम प्रधानों का आभार भी व्यक्त किया। उधर श्री जस्सी ने भी महापौर सहित सभी का आभार जताया और हमेशा रचनात्मक सहयोग की बात कही।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share