Breaking News

खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एडीएम और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण,राहत एवं बचाव कार्य हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

0 0
Share

*खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एडीएम और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण,राहत एवं बचाव कार्य हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।*

 

➡️ खटीमा क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, आज दिनांक 03/09/2025 को एसपी सिटी और एडीएम ने संयुक्त रूप से प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और राहत कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान, एसपी सिटी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार गश्त करें और लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर रहें। विशेषकर, आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।

वहीं, एडीएम ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल भोजन, पेयजल और आश्रय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए नावों और अन्य संसाधनों का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा।

इस दौरे में, अधिकारियों ने विशेष रूप से लोहिया हेड, बमनपुरी, और चकरपुर जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया, जहाँ जल स्तर काफी बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस को समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी ताकि राहत कार्य सुचारू रूप से चल सकें।

 

➡️ एडीएम और एसपी सिटी ने जनता को आश्वस्त किया कि प्रशासन/पुलिस इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील भी की।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share