Breaking News

आदिकर्मयोगी अभियान : जिला प्रोसेस लैब के दूसरे दिन का सफल आयोजन

0 0
Share

आदिकर्मयोगी अभियान : जिला प्रोसेस लैब के दूसरे दिन का सफल आयोजन

 

रुद्रपुर, जिला प्रशासन उधम सिंह नगर एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में आदिकर्मयोगी अभियान के अंतर्गत त्रिदिवसीय च्लॉक मास्टर ट्रेनर्स हेतु जिला प्रोसेस लैब का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुकुंद बिहारी, उप निदेशक, जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संस्थान सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, गैर सरकारी संगठन एवं डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स सम्मिलित हुए।

 

दूसरे दिन प्रशिक्षण सत्रों में क्षमता निर्माण, विभागीय समन्वय एवं सामूहिक सहयोग पर विशेष बल दिया गया। प्रतिभागियों ने समूह गतिविधियों के माध्यम से यह संकल्प लिया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग एक साझा मंच पर कार्य करेंगे।

 

आदिकर्मयोगी अभियान के तहत जनपद उधम सिंह नगर के 68 चयनित जनजातीय गाँवों में संरचनात्मक विकास एवं आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर उन्हें समग्र एवं सतत विकास की ओर अग्रसर करना लक्ष्य है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share