Breaking News

विधायक अरविंद पांडेय ने किया गदरपुर-मटकोटा मार्ग का शिलान्यास।

0 0
Share

विधायक अरविंद पांडेय ने किया गदरपुर-मटकोटा मार्ग का शिलान्यास।

दिनेशपुर। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय ने गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग का शिलान्यास कर कार्य शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विगत कई वर्षों से जो रही सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। और उनके परिजनों से माफी भी मांगी।
आपको बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से धनराशि मंजूर किया है। लगभग 16 किलोमीटर लंबी सड़क बनने की लंबे समय से इंतजार था। जर्जर पड़े इस मार्ग की मरम्मत होनी थी । इस बीच रोड में जानलेवा दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई। अरविंद पांडेय ने कहा कि इस क्षतिग्रस्त मार्ग की वजह से दुर्घटना में जिन लोगों की असामयिक मृत्यु हुई है। उनको सादर नमन करता हूं, उनके परिवार वालों से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा सड़क की टेंडर हो गया है, और आज से इसकी विधिवत शुभारंभ हो रही है।
उन्होंने कहा लगभग 16 किलोमीटर मार्ग के लिए 55 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा इस मार्ग निर्माण में, हमारे माननीय सांसद अजय भट्ट जी का अथक प्रयास रहा है।
मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए एक सवाल का जबाव देते हुए विधायक पांडेय ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट और अरविंद पांडेय एक ही परिवार के लोग हैं । हमारा प्रयास आम जनता की समग्र विकास करना है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share