Breaking News

जेसीज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0 0
Share

जेसीज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

जेसीज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पन्त, प्रधानाचार्य आर०, डी० शर्मा, समस्त अनुभाग प्रमुखों एवं शिक्षकों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों ने एक अत्यन्त सारगर्भित प्रार्थना सभा के माध्यम से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया एवं गुरुजनों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व निर्माण, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में विशिष्ट भूमिका निभाते हैं। किसी भी राष्ट्र की शक्ति शिक्षकों की शक्ति में ही सन्निहित होती है। शिक्षक दिवस हमें हमारे दायित्वों का बोध कराता है। हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए देश के लिए योग्य युवा पीढ़ी का निर्माण करना चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा में भाषण, नृत्य, गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक एवं विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया। उन्होंने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक न केवल हमें ज्ञान देते हैं अपितु हमारे चरित्र का निर्माण भी करते हैं। उनका मार्गदर्शन हमें सही राह दिखाता है।

विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए आग्रह किया।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share