
रुद्रपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधम सिंह नगर, द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ़्तार किया है।
दिनांक 06/07 सितंबर 2025 की रात्रि, आर ए एन पब्लिक स्कूल के पास, सरस्वती विहार, थाना रुद्रपुर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान सुशील साहनी पुत्र रामबरन साहनी, निवासी गांव भीरारी, थाना चकमैसी, जिला समस्तीपुर, बिहार (वर्तमान निवासी भूरारानी, रुद्रपुर) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की अर्टिगा कार संख्या UK04X 8316 से कुल 25 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि यह गांजा उड़ीसा से ट्रक के माध्यम से उत्तराखंड बॉर्डर तक लाया गया था और वहां से इसे छोटी-छोटी मात्रा में रुद्रपुर शहर में बेचने की योजना थी। गांजा लाने एवं वितरण में संजय गुप्ता निवासी तेल मिल तथा मुकेश साहनी पुत्र धूरी साहनी, निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी, भूरारानी की संलिप्तता भी सामने आई है।
अभियुक्त को धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत 06:00 बजे गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR संख्या 449/2025 पंजीकृत की गई है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई गई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम का विवरण:
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी – कोतवाली रुद्रपुर
2. निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय – प्रभारी ANTF
3. उपनिरीक्षक दीपक बहुगुणा – कोतवाली रुद्रपुर
4. हे0का0 भुवन चंद्र पांडेय – ANTF
5. हे0का0 रमेश – कोतवाली रुद्रपुर
6. का0 विनोद खत्री – ANTF
7. का0 विजय पाल – कोतवाली रुद्रपुर
8. LC कल्पना नेगी – ANTF



