Breaking News

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर किच्छा में आयुर्वेद संगोष्ठी व चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

0 0
Share

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर किच्छा में आयुर्वेद संगोष्ठी व चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

किच्छा। 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष एवं आयुर्वेद शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम वीरू नगला स्थित विद्याश्री कॉलेज में आयुर्वेद संगोष्ठी एवं वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर निशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श व औषधियों का लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उनके लिए उपयुक्त औषधियां प्रदान की गईं। साथ ही संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से रोगों की रोकथाम और उपचार के तरीकों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. के.के. अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जिसे अपनाकर जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है और कई गंभीर रोगों से बचाव संभव है।

छिनकी ग्राम प्रधानपति हरीश खानवानी ने कहा कि ऐसे शिविरों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम है। लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र अमृत पाल रंधावा ने युवाओं को प्राकृतिक चिकित्सा की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों को पौधे भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्याश्री कॉलेज के चेयरमैन राजकुमार फुटेला और यशराज फुटेला ने अतिथियों का स्वागत किया।

शिविर का आयोजन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, उधम सिंह नगर, डॉ. आलोक कुमार शुक्ला की अगुवाई में किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे और भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में डॉ. पी.के. शर्मा (अध्यक्ष, नीमा रुद्रपुर), पूर्व भारतीय चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ. हरिद्वार शुक्ला, कार्यक्रम नोडल अधिकारी वीरेंद्र रौतेला, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश चिलाना, फार्मेसी अधिकारी राहुल पुरोहित, समाजसेवी अनिल अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, डॉ. मंजू मिश्रा, डॉ. ऋचा गंगवार, डॉ. सोनल, दीपक पंवार, राजकुमार, रामकिशोर, गोपाल सिंह बिष्ट, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रिंस राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share