Breaking News

मां भगवती के जागरण में गूंजे भक्ति के सुर, अमन सांवरिया के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0 0
Share

मां भगवती के जागरण में गूंजे भक्ति के सुर, अमन सांवरिया के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

रुद्रपुर: पावन नवरात्रि के तृतीय दिवस पर श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित मां भगवती के अर्द्धरात्रि जागरण में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होते रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित नवीन शास्त्री ने मुख्य यजमान श्रीमती राजरानी गांधी एवं उनके परिवारजनों से मां की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कराया। इसके उपरांत भजन गायक अमित अरोड़ा ने गुरु वंदना, गणेश वंदना, मां का आह्वान और फूलों की वर्षा जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध भजन गायक अमन सांवरिया, जिन्होंने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों — ‘मैया जी मेरा दिल करदा’, ‘मेरे भवनां ते रात बितावां’, ‘चरणों में चारों धाम’, ‘सारे रल मिलकर बोलो जयकारा’, ‘चलो बुलावा आया है’ और ‘मेला मैया दा लोकी नचदे’ — ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। लोग भजनों पर झूमते नजर आए।

इस पावन अवसर पर जागरण में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का मंदिर समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उन्होंने मां भगवती से नगरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में रेनू अरोड़ा, देवेंद्र कुकरेती, गुरशरण बब्बर, किशन नारंग, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, संजय ठुकराल, कृष्ण मुरारी धीर, पवन गाबा, डॉ. नारायणदास अदलखा, वेद ठुकराल, श्याम मदान, संगीता ठुकराल समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share