
छात्रसंघ चुनाव के नामांकन में बवाल: रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के बाहर फायरिंग, हाईवे जाम, कई नामजद
रुद्रपुर : डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में बुधवार को छात्रसंघ चुनावों के नामांकन के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते सड़क पर मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
घटना के दौरान एम्बुलेंस, स्कूल बसें, रोडवेज बसें और अन्य आवश्यक सेवाएं घंटों तक जाम में फंसी रहीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।
🔴 फायरिंग से दहशत, दो गुटों में खुली भिड़ंत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के चलते कॉलेज के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान जस्सी कचूरा निवासी अर्जुनपुर ने एक गुट की ओर असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। जवाब में सतपाल लाहौरिया उर्फ पिंदर निवासी लालपुर ने भी गोली चलाई। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट और गाली-गलौच हुई।
🚨 हाईवे पर लगा जाम, सेवाएं ठप
फायरिंग और मारपीट की घटना के बाद रुद्रपुर हाईवे पूरी तरह से ठप हो गया। एम्बुलेंस, बच्चों से भरी स्कूल बसें, रोडवेज की गाड़ियाँ और आमजन की आवाजाही बाधित हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला।
👮♂️ पुलिस की कार्रवाई, दो वाहन जब्त
पुलिस टीम ने भीड़ को नियंत्रित किया और दो संदिग्ध महिंद्रा थार वाहन कब्जे में लिए हैं। इन गाड़ियों का उपयोग फायरिंग करने वाले आरोपियों द्वारा किया गया था। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
📋 इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जस्सी कचूरा, सतपाल लाहौरिया उर्फ पिंदर, मनप्रीत उर्फ गोपी, अभय सक्सेना उर्फ चाइना, दानिश, गगन रतनपुरिया, चेतन मांगड़, अमृत चीमा, विक्रम, जानी भाटिया, प्रिंस शर्मा, हेमंत उर्फ नोनू मिश्रा, रवि रावत, आकाश यादव, आशीष यादव सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इन सभी पर दंगा करने, फायरिंग, मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौच, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने और आवश्यक सेवाओं में विघ्न डालने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
📣 प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रों से संयम बरतने और बाहरी तत्वों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।



