Breaking News

दुआ परिवार की मातृशक्ति सत्या रानी का निधन, नेत्रदान कर रच दिया इतिहास

0 0
Share

( ख़बरीलाल ख़ोज) रुद्रपुर: वसुंधरा इन्क्लेव फेज-2 निवासी एवं समाजसेवी अशोक दुआ, राजेश दुआ, और राकेश दुआ की माता जी श्रीमती सत्या रानी (उम्र 80 वर्ष) के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। अपने जीवन के अंतिम समय में भी उन्होंने मानवता की मिसाल पेश की। उनके निधन के पश्चात परिवारजनों ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए नेत्रदान का पुण्य कार्य संपन्न कराया।

यह कार्य भारत विकास परिषद के नेत्रदान सेवा प्रकल्प के सहसंयोजक संजय ठुकराल के प्रयासों से संभव हो पाया, जिन्होंने परिवार से संपर्क कर मुरादाबाद स्थित सीएएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट से समन्वय स्थापित किया। संस्था की नेत्रदान टीम ने समय पर पहुंचकर नेत्रों का सफल ऑपरेशन कर इस कार्य को पूर्ण किया।

श्रीमती सत्या रानी के इस अमूल्य योगदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त होगी, जो उनके जीवन के महान उद्देश्य और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, तथा अन्य गणमान्य नागरिकों – संजय कुमार, मुकेश नारंग, अमित नारंग, अजय नारायण, अशोक कालरा, बॉबी टुटेजा, सुभाष गगनेजा, खैराती लाल गगनेजा, उज्जवल, सोनू, महेंद्र पोपली, सुदर्शन बजाज, सुशील बजाज आदि – ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। साथ ही उन्होंने नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share