Breaking News

सेवा पखवाड़ा के तहत जनपदभर में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा की नई मिसाल

0 0
Share

 

मनीश बावा (ख़बरीलाल ख़ोज) गदरपुर:सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गदरपुर में एक भव्य बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री अरविंद पांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक एवं अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए तथा कुल 1123 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।
शिविर में किए गए प्रमुख कार्य:

16 लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

88 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क एएनसी जांच की गई।

178 लोगों की टीबी की जांच तथा

135 व्यक्तियों की नेत्र जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मुख्यालय रुद्रपुर से विशेष रूप से शिविर के लिए भेजी गई थी।

जनपद भर में 197 बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन

‘स्वस्थ नारी, सशक्त भारत’ अभियान के तहत जनपद में कुल 197 बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 21466 लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

शिविरों में की गई प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं:

हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग: 9032 लाभार्थी

मधुमेह स्क्रीनिंग: 9077 लाभार्थी

सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग: 71 महिलाएं

ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग: 2531 महिलाएं

ओरल कैंसर स्क्रीनिंग: 5887 व्यक्ति

अन्य सेवाओं में:

347 लोगों का ई-रक्तकोष हेतु रजिस्ट्रेशन, जिनमें से 34 ने रक्तदान किया।

1895 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप।

2153 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता काउंसलिंग।

199 बच्चों को पोषण परामर्श।

267 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित।

3323 व्यक्तियों की टीबी जांच, एवं

135 निःक्षय मित्रों का पंजीकरण।

198 लाभार्थियों के आभा आईडी कार्ड बनाए गए।

11226 लोगों को जनस्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल द्वारा गदरपुर सीएचसी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी लाभार्थी को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रखा जाए और शिविर का अधिकतम लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share