
मनीश बावा (ख़बरीलाल ख़ोज) हरिद्वार: हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर में आज मंत्रोच्चारण व विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पवित्र छड़ी यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य स्वामी रविंद्र पुरी जी महाराज सहित अनेक परम पूज्य संत-महात्माओं की दिव्य उपस्थिति रही।
पवित्र छड़ी की यह यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा, आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक चेतना का साक्षात प्रतीक है। यह परंपरा हमें हमारे संस्कारों, आस्था और आध्यात्मिक मूल्यों की याद दिलाती है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देशभर में सनातन संस्कृति के संरक्षण और पुनरुत्थान का व्यापक कार्य चल रहा है, जिससे हमारी परंपराएं नई पीढ़ी तक जीवंत रूप में पहुंच रही हैं।
इस पावन अवसर पर माननीय विधायक श्री मदन कौशिक जी, श्री प्रदीप बत्रा जी, पूज्य हरिगिरी जी महाराज, महंत प्रेम गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोद्धानंद गिरी जी महाराज, स्वामी दर्शन भारती जी महाराज, तथा महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी जी महाराज समेत अनेक पूज्य संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



