Breaking News

स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ पखवाड़े में 189 स्वास्थ्य शिविर, 23 हजार से अधिक लाभार्थी

0 0
Share

‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ पखवाड़े में 189 स्वास्थ्य शिविर, 23 हजार से अधिक लाभार्थी

( ख़बरीलाल ख़ोज )मनीश बावा,रुद्रपुर:  ‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 189 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 23,594 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाया।

शिविरों में स्वास्थ्य जांच और परामर्श के साथ अनेक सेवाएं प्रदान की गईं। आंकड़ों के अनुसार हाइपरटेंशन की जांच 9,564 लोगों की, मधुमेह की 9,448, सर्वाइकल कैंसर की 29, ब्रेस्ट कैंसर की 1,566 तथा ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग 4,114 लाभार्थियों की की गई।

इसके अलावा ई–रक्तकोष हेतु 221 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 34 लोगों ने रक्तदान भी किया। 1,972 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप हुआ, वहीं 3,007 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया गया। 1,464 बच्चों की पोषण काउंसिलिंग, 188 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरण, 3,292 लोगों की टीबी जांच तथा 70 नए निःक्षय मित्र बनाए गए।

स्वास्थ्य शिविरों के दौरान 11,598 लोगों को जनस्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, साथ ही 104 लाभार्थियों के आभा आईडी कार्ड बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय में आयोजित पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पखवाड़े के दौरान आने वाले सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति वंचित न रह सके।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share