Breaking News

पीएसी 31वीं वाहिनी का 55वां स्थापना दिवस मेला धूमधाम से शुरू,मण्डलायुक्त दीपक रावत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले का किया शुभारंभ

0 0
Share

पीएसी 31वीं वाहिनी का 55वां स्थापना दिवस मेला धूमधाम से शुरू,मण्डलायुक्त दीपक रावत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले का किया शुभारंभ
रूद्रपुर: पीएसी 31वीं वाहिनी रूद्रपुर के 55वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी परिसर में आयोजित चार दिवसीय मेला मंगलवार सायं से प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त दीपक रावत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

उन्होंने मेला स्टॉलों का निरीक्षण कर उनकी सराहना की और जवानों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। मण्डलायुक्त ने कहा कि पीएसी के जवान जनसुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करते हैं।

सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि 1 से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 3 अक्टूबर को समापन अवसर पर लक्की ड्रा व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

पहली शाम पीएसी महिला बैंड ने आकर्षक पहाड़ी धुनों से स्वागत किया। कुमाऊनी लोकगायक जितेंद्र तुमकियाल, गायिका प्रीति, ज्योति व मां नैनी सांस्कृतिक दल ने गीत-संगीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को रंगीन बनाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक आर.डी. मठपाल, उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह, सहायक सेनानायक तपेस कुमार चन्द, शिविरपाल राकेश महरा, तहसीलदार दिनेश कुटोला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जवान व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share