
मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राज्य निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल के लिए भूमिदान करने वाले स्व. महावीर शर्मा की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण में अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले शहीद आंदोलनकारियों की स्मृति सदैव उत्तराखण्डवासियों के हृदय में जीवित रहेगी।
2 अक्टूबर 1994 : आंदोलन का काला अध्याय
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 की घटना उत्तराखण्ड आंदोलन के इतिहास का सबसे काला दिन है। उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार ने लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने के लिए निर्दोष आंदोलनकारियों पर गोलीबारी करवाई। इस क्रूरतापूर्ण दमन ने जहां अनेक परिवारों को शोक संतप्त किया, वहीं पूरे उत्तराखण्ड की आत्मा को झकझोर कर रख दिया।
शहादत का ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान जिन वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया, उनके ऋण को कोई चुका नहीं सकता। उन्होंने आह्वान किया कि आज की पीढ़ी उन शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखे और उनके सपनों का सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड बनाने में योगदान दे।



