
खाली मैदान में मिला अज्ञात व्यक्ति की शव, क्षेत्र में सनसनी
रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है।
मामले की सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई प्रियांशु जोशी, एसआई धीरज टम्टा, एसआई नवीन जोशी और महेंद्र कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि ब्लॉक रोड मोड़ स्थित खाली मैदान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
पुलिस मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी है।



