Breaking News

मटकोटा फार्म स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में मां भगवती का भव्य जागरण, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हुए शामिल

0 0
Share

(ख़बरीलाल ख़ोज)मनीश बावा,रुद्रपुर:  मटकोटा फार्म स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात मंदिर समिति द्वारा मां भगवती के जागरण का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिरकत की और माता रानी के दर्शन कर आयोजन की सफलता की कामना की।

मंदिर समिति ने पूर्व विधायक ठुकराल को मां भगवती की चुनरी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं।

रात्रि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों ने माता रानी की महिमा का गुणगान किया। श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते नजर आए और पूरा मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर हो गया।

भोर में तारा रानी कथा का आयोजन हुआ, जिसके उपरांत मां भगवती की आरती, भोग व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, राज नारायण, आशीष ढांडा, धर्मेंद्र मिश्रा, शोभित सक्सैना, परिमल कुमार, वीनू कुमार, अमित गौड़, राकेश कुमार, राज किशोर, गौतम पांडे, ललित गोयल, संतोष गुप्ता, अमरजीत, उमाशंकर, अरविंद अग्रवाल, संतोष पाल, पंकज, विवेक, हिमांशु, युवराज, ममता जीना आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share