
देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का समापन समारोह देहरादून में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों ने देश में खेल संस्कृति को नई दिशा दी है।
आज उत्तराखंड विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में अब राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हो रही हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को ‘खेलभूमि’ के रूप में स्थापित करना है।
कार्यक्रम में माननीय लोकसभा सांसद श्री जगदम्बिका पाल जी, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी, माननीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ जी, तथा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।



