
रात में भड़के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, बिजली संकट को लेकर मठकोटा पावर हाउस पर धरना
रुद्रपुर: क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रविवार देर रात मठकोटा पावर हाउस पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जनता को लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
धरने के दौरान पूर्व विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो वह व्यापक जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और पूर्व विधायक के समर्थन में नारेबाजी की।देर रात विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जल्द व्यवस्था सामान्य करने का आश्वासन दिया।



