Breaking News

ग्रामीणों के घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा ,हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन की पहल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने दिखाई हरी झंडी

0 0
Share

रुद्रपुर: हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से संचालित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक कंपनी और ममता संगठन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किया गया यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।

हिन्दुस्तान जिंक कंपनी की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के चार जनपदों के साथ-साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर एवं किच्छा क्षेत्र के 25 गांवों में यह सचल चिकित्सा वाहन सेवाएं प्रदान करेगा। वाहन में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउंसलर की टीम ग्रामीणों को परामर्श और उपचार सेवाएं देगी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. सिन्हा, हिन्दुस्तान जिंक की प्लांट डायरेक्टर अनामिका झा, उप निदेशक मुरूगन मानी, सीएसआर हेड नमरायशा, ममता एचआईएमसी के उप निदेशक मुरारी चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक हेमेंद्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी तान्या सिंह, जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नरीश सक्सेना और डॉ. राकेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share